अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के अध्यक्ष श्री भंवरलालजी स्वर्णकार व महामंत्री श्री गोविन्द प्रकाशजी सोनी द्वारा फोन से प्राप्त समाचारों के अनुसार दिनांक 18.03.2012 रविवार को भीनमाल में प्रतिनिधि सभा का आयोजन तय किया गया है. सभा स्थल - श्री क्षेमंकरी माताजी की तलहटी [ भीनमाल शहर से २ किलोमीटर की दूरी पर] समय- प्रातः ९ बजे से सायंकाल ७ बजे तक. कार्यसूची की विस्तृत जानकारी स्वर्णजागृति मार्च २०१२ अंक में पढें .
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन भीनमाल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन सौपकर समाज के लोगों को पुलीस द्वारा गलत कलम लगाकर बेवजह परेशान करने के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। युवा संगठन के रमेश सोनी के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि कुछ लोग समाज के लोगों को […]
2२/10/2010 शुक्रवार, ब्राह्मण स्वर्णकार संगठन की ओर से समाज के न्याति नोहरे में डांडिया रास व खीर महोत्सव का आयोजन किया गया। संगठन के सचिव लालकृष्ण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मां चामुंडा की तस्वीर के समक्ष आरती कर की गई। इसके बाद समाज बंधुओं समेत कई जनों ने देर रात तक गरबा […]
ब्राह्मण स्वर्ण युवा संगठन की ओर से मंगलवार को कस्बे में गत माह हुई चोरी के आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष छगनलाल सोनी ने बताया कि कस्बे के रमेश कुमार माणचंद सोनी के मकान में पिछले महीने चोरों ने चोरी कर मकान में आग लगा […]
भीनमाल-श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन बालिका ईकाइ द्वारा शरद पूर्णिमा भीनमाल नगर स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें सायं १० से १२ बजे तक डांडीया प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी १२ बजे खीर वितरण कार्यक्रम किया जायेगा । कु. दीपिका वरिष्ठ कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी ।
Thursday, February 16, 2012
0 Comments