जोधपुर में प्रतिभा सम्मान 17 अगस्त को…….
जोधपुर में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संस्थान (रजि.) जोधपुर द्वारा शिक्षा संबंधी पुरष्कार वितरण का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2013 को सुनारों का बास स्थित न्याति भवन में किया गया है. इस समारोह में वे होनहार विद्यार्थी, जिन्होंने 60 % या उससे ऊपर अंक प्राप्त किये हैं, उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सभा जोधपुर, के अध्यक्ष श्री मनोहरलालजी काला करेंगे. मुख्य अतिथि श्री ब्राह्मण स्वर्णकार प्रांतीय सभा (मध्य प्रदेश) के अध्यक्ष श्री गिरधारी लालजी मंडोरा होंगे. विशिष्ट अतिथि श्री मदन गोपालजी जालोरा (भुत पूर्व अध्यक्ष-विद्युत अभियांत्रिक विभाग, जे.एन.वि.यु.), श्री प्रदीपजी कट्टा (सुप्रि. इंजी.-सार्वजानिक निर्माण विभाग) तथा श्री यशवंतराजजी जसमतिया (जुनि. प्रशासनिक अधिकारी- वाणिज्यिक कर अधिकारी) होंगे.
Sat, Aug 10, 2013
News