श्री अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार सर्व हितकारी ट्रष्ट में इस माह तीन नए आजीवन सदस्य महानुभावों का आगमन हुआ. इसके साथ ही ट्रष्ट में कुल आजीवन सदस्यों की संख्या 302 हो गयी है. ट्रष्ट का अक्षय कोश 68 लाख से ऊपर जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि ट्रष्ट द्वारा करीब 95 जरुरत मंदों को मासिक निर्वाह भत्ता , मेडिकल सहाय व शिक्षा सहाय योजना के अंतर्गत नियमित प्रति दो माह के हिसाब से 1000 /-रु.की सहाय भेजी जाती है . ट्रष्ट अध्यक्ष श्री शंकर लाल झारोलिया ने समस्त समाज से अपील की है कि वे उदार हाथों ट्रष्ट को मदद करें.