आप सभी को सूचित किया जाता हे कि सम्पूर्ण समाज की भावनाओं को देखते हुए तथा मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा उनके पास आये हुए पत्रों का रुझान देखकर तथा साथ ही महासभा के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्तियों पर बेवजह मुकदमे बाजी लादने तथा माहोल को खराब करने के प्रयासों को देखते हुए महासभा एवं मुख्य चुनाव अधिकारी की राय से आगामी दिनांक ८ व ९ जून को होने वाले चुनाव आगामी सूचना तक स्थगित किये जाते हैं।
गोविन्द प्रकाश सोनी
महामंत्री-अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा
सौजन्य -www.brahmanswarnkaredu.com