अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के पूर्व अध्यक्ष, प्रखर आर्यसमाजी व गौ भक्त श्री काशीरामजी भजूड का दिनांक 04/02/2013 सोमवार को बीकानेर में उनके निवास स्थान पर दुःखद निधन हो गया . वे 90 वर्ष के थे . पिछले कुछ समय से वे अस्वस्थ चल रहे थे.
काशीराम जी का जन्म जनवरी सन 1923 में हुआ था . उन्होंने मात्र प्राथमिक शिक्षा ही प्राप्त की थी , किन्तु अपनी मेहनत व लगन से वे सन 1963 में बीकानेर नगर पालिका में पार्षद चूने गये . भारत – पकिस्तान बंटवारे के समय हमारे समाज की एक महिला को विधर्मी उठा ले गये थे तब इन्होंने अपने मित्रों के साथ मिल कर उसे वापस स्वदेश लाकर समाज में प्रस्थापित किया था .
आप बीकानेर में आर्य समाज के संस्थापक सदस्य थे तथा अंतिम समय तक गौ सेवा में लगे रहे . मृत्यु भोज व अन्य कुरीतियों के वे प्रखर विरोधी थे . स्त्री शिक्षा के वे प्रखर हिमायती थे . वे अप्रैल सन 2000 से अक्टूबर 2009 तक महासभा के अध्यक्ष रहे . स्वभाव से वे शांत तथा मृदु भाषी थे .
महासभा अध्यक्ष श्री भंवरलालजी स्वर्णकार व महामंत्री श्री गोविन्द प्रकाश भजूड ने उनके निधन पर संवेदना जताई एवं श्री अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार सर्व हितकारी ट्रष्ट के अध्यक्ष श्री शंकरलालजी व महा मंत्री श्री जयप्रकाशजी हेडाऊ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके निधन से समाज ने एक कर्मठ समाज सेवी खो दिया . ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे .