हमारे समाज की बीकानेर से प्रकाशित पत्रिका सुवर्ण संस्कार की ओर से उसके 12 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बीकानेर में समाज की प्रतिभाओं के सम्मान का आयोजन दिनांक 12/12/2012 को संवित सोमगिरीजी महाराज के मुख्य आतिथ्य में किया गया.
पू. महाराज ने सामाजिक पत्रकारिता के क्षेत्र में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को प्रचारित करने एवं नई पीढ़ी को संस्कारित करने में सुवर्ण संस्कार की भूमिका को रेखांकित किया .
पत्रिका के प्रबंध निदेशक रामेश्वर बाडमेरा साधक ने उपलब्धियां बताई. मुख्य अतिथि ने इन पदाधिकारी वक्ताओं सहित मनीषा आर्य, बाबूलाल फलोदिया, सुन्दरलाल सोनी , सुरेश कुमार सोनी, कैलाश रतन सोनी को भी शॉल-स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया . सुवर्ण संस्कार परिवार के संपादक श्रीकांत आर्यन , जेठूसिंह मेडतिया , मंजू सेवग, संतोष पुरोहित का भी सम्मान किया गया .