जोधपुर- ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की ओर से नृसिंह चतुर्दशी उल्लास के साथ मनाई गई..
०४.०५.२०१२ शुक्रवार-जोधपुर- ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की ओर से सोनारों का बास स्थित मुरली मनोहर मंदिर में नृसिंह चतुर्दशी उल्लास के साथ मनाई गई।
मेला संयोजक मदन मोहन काला ने बताया कि मलूका के रूप में कमल किशोर जसमतिया मोती चौक, डड़ियों का चौक, पीपली गली एवं रावतों का बास में श्रद्धालुओं के साथ घूमें।
‘नृसिंह’ के रूप में चांदप्रकाश सनवाड़िया ने आशीर्वाद दिया। पं. प्रेम दवे ने बताया कि चांदपोल के बाहर स्थित नृसिंहगढ़ में इत्र की आरती की गई।
Sat, May 5, 2012
News