with reference to kuldevi in one journal for katta gottra, devi is mentioned as ustvahini in lodharava village near jaisalmer and in the website is is informed that the kul devi is kallika
kindly clarify the correctness of the kuldevi appreciating for feedback at the earliest
regards
s.sunil soni
company secretary/TNRDC
Chennai
Mr. Sunil Soni,
Let us know the name of the journal,or if possible please mail us scanned copy of that page on contact@brahminswarnkar.com, we will upload it because it will be more helpful to take decision by our society on this issue…
awaiting,
i m dr.vishal kantilal joshi .my gotra is bhardwaj and we are audichya brahmin. we did not know our kuldevi sthanak. now a days we are living in rajkot,gujarat and our surapura is at sisag near kalawad .so kindly give our kuldevi sthanak
Dr. Vishal,
Thanks for visiting our website, this website has information only about ” Brahmin swarnkars” , we request you to find your requirements with other available sources of your society.
योगेशजी! आप किस जाति के स्वर्णकार हैं और मूल कहाँ के निवासी हैं ,यह बताएं तो शायद
कुछ मालूम पडेगा ! वैसे आपने अपनी गोत्र “बलोथिया पचोरी” बताई है, यह हमारे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार
समाज में कहीं भी नहीं है.
मेरा नाम कालूलाल औदीच्य हे
और मुझे मेरा गोत्र नहीं पता है कोई कहता है
कश्यप हे कोई कहता है भारद्धाज हे
मेरे बुजुर्ग कहते हम सिद्धपुर पाटन (गुजरात) से आए हुए हे
और अभी 4-5 पीढ़ी से उदयपुर मेवाड़ (राजस्थान) में रहते है
और गोत्र को लेके वो भी कन्फयूज हे कृपया मेरा मार्गदर्शन करे
नीरज जी ! इस वैब साईट में मात्र श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की गोत्रों की ही जानकारी है.
“” भनोट”” नाम की कोई गोत्र इस समाज में नहीं है.कृपया आप अपने समाज के जानकार
बुजुर्गों या कुल पुरोहित भाट से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वैब साईट की मुलाक़ात के
लिए धन्यवाद .
Our gotta as per my father in law is guatam and we are brahmin maru Soni
Our root village is mevach or mewach in marwad so our KADI is mewacha and I want to know our kuldevi maa name n temple place.
Kindly please help me it is urgent thank you.
चिंतनभाई ! आपकी ऋषि गोत्र पाराशर है, जिसके अनुसार आपकी अल्ल या खांप महेचा है. राव भाट के चौपडों के अनुसार महेचा खांप की कुलदेवी सच्चियाय माता हैं,जिनका स्थान ओसियां -जिला जोधपुर में है.
चिंतनभाई, वैसे समाज की सभी कुलदेवी माता, श्री अम्बा माता का ही रूप है. अगर आप उनकी पूजा अर्चना करते हैं, तो वह भी श्रेष्ठ ही है. आपको कोई संशय रखने की जरुरत नहीं है.
humari gotra badmera he so hume humari sahi kuldevi ka malum nai he, to aapse nivedan he ki hume humari kuldevi ka naam or thikana batane ki kripa kare…..
रमेशजी! आपके परिवार की कुलदेवी के बारे में आपके किसी पारिवारिक बुज़ुर्ग से आपको जानकारी मिल जायेगी. वैसे आपके बाडमेरा गोत्र की कुलदेवी पू.माता चामुंडा देवी है, जो बाड़मेर नगर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर जुना केराडू की पहाड़ी पर बिराजमान हैं.
स्वर्ण जागृति पत्रिका का पञ्च वार्षिक शुल्क 300 /रु. हैं. धन्यवाद !!
ओमप्रकाशजी जसमतिया साहब,
जसमतिया गोत्र जैसलमेर नगर से बनी है. वैसे जैसलमेर जिले के कुछ परिवार जिले के देवड़ा गाँव में स्थित चामुंडा माता को मानते हैं. आधिकतर जसमतिया बंधू भारत- पाक.सीमा पर स्थित तन्नोटराय के तनोट माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं.
My name is Jayant Kumar Upadhyay
We are from Daurahat Manoli Uttrakhand, now settled in Shimla HP
Gotra is krishnattri (क्रिश्नात्री)
Can the name of Kul devi , Kuldevta be known ? What is our original place…
भाईश्री जयंतकुमार उपाध्याय साहेब, आपकी अटक से पता चलता है कि आप मूल ब्राह्मण समाज के हैं.
हमारी बिरादरी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की है जो मूलतः राजस्थान के हैं. अतः बिरादरी अलग होने
से हमारी गोत्र और आपकी गोत्र में अंतर होना स्वाभाविक है. ईस बारे में हम आपको कोई अधिकृत जानकारी
नहीं दे सकेंगे. कृपया आप अपने किसी पारिवारिक बुझुर्ग या परिवार के कुल भाट से जानकारी प्राप्त करें.वैबसाईट
की मुलाक़ात के लिये धन्यवाद !
Respected Sir,
Mera naam Mukul G. Soni hai. Hum log Gujarat ke Saurashtra pradesh ke Jhalawad elaakee ke Wadhwan city, jo Surendranagar jilee mein padta hai, wahanke hai, hum log Jhalawadi Shrimali Soni hai, Hamari biradari ke logo mein Gotra ke barae mein alag alag mat hai, koi GORAS Gotra kehte hain, to koi GARGYA Gotra kehte hain, Kripiya,hame hamare Gotra ke Kuldevi ka naam aur sthan bataye. Hum log mul mein Shrimali Brahmin Swarnkar hai, aur hamara itihaas Bhinmal se nikaltaa hai.
Upar diye dono Gotra mein se jo bhi sahi hai, GORAS Athvaa GARGYA, inn dono Gotron ke Kuldevi ka Naam aur unka sthan bataane ke kripa kare, Hum log bahut pidit hain.
Takleef ke liye Kshama mangte hai.
Dhanyavaad.
———Sandesh samapt———
भाई श्री मुकुल सोनी, भीनमाल से उत्पन्न सभी सोनी ब्राह्मण सोनी हैं, जो उत्पत्ति के बाड़ मारवाड़ चले जाने से मारवाड़ी ब्राह्मण सोनी कहलाये. आपका बहुत बड़ा समूह गुजरात की ओर हिज़रत कर गया, जो गुजरात में आकर श्रीमाली सोनी कहलाये. ये सेंकडों वर्ष पुरानी बात है. अब तब से ब्राह्मण सोनी और श्रीमाली सोनी की गोत्रें अलग अलग स्थल व काल के हिसाब से अस्तित्व में आयीं. किन्तु स्वर्णकार समाज की आराध्य देवी माँ चामुण्डा या अम्बा माताजी एक ही हैं. दुसरे भीनमाल नगर में स्थित प्राचीन महालक्ष्मी माता या पाटन शहर में अवस्थित महालक्ष्मी माता आप सभी श्रीमाली सोनी समाज की अराध्य देवी हैं. इसके अलावा भीनमाल की पहाड़ी पर हजारों वर्ष प्राचीन श्री क्षेम करणीमाता का मंदिर भी हैं, जिसे श्रीमाली सोनी व श्रीब्राह्मण सोनी दोनों आराध्य देवी के रूप में मानते हैं.
रही बात आपके गोत्र की तो वह तो आपके कुलभाट ही बता पायेंगे. आपके कुल भाट से आप संपर्क करें.
“SHREE RAM” ADMIN MOHODY JI -JESA KI AAPKO VIJIT HOGA KI BHARAMAN SWANKAR SMAJ KAI CHETRO ME PICHE H. -SMAJ KO AAGE LEJANE KI BHOHT JARURAT H AGER ASAA JALDI SE JALDI HO SKE TO ME AAPKA AABHARI RAHUNGA
-MERE DHAYAN ME KHUCH SMAJ KI PRBLMS… H JO MUKHY H VASE AAPKO BHI PATA HOGI PAR ME AK BAR AP KO DHYAN ME KRA DU 1)EDUCATION KE LIYE SMAJ KA HOSTEL& SMAJ KE AANUBHAVI TEACHERO DVARA MORDEN EDUCATION SE SAMAJ KO SHABHI CHETRO ME KAFI UNCHAYO PE LEJAYA JASKTA H & ISKE ATIRIKT OR BHI BHINDU AAPKE DHYAN ME HONGE MERI APSE VINTI H KI SMAJ KO JALDI SE JALDI IN SHABHI BINDUO PE SOCHANA & AMAL KARANA CHAHIYE.
“DHANYVAD “
गिरीश भाई सकरिया साहेब, आपने जिन जिन समस्याओं पर ऊँगली निर्देश किया है,
वे बिलकुल सही है, और उस पर समाज को त्वरित ध्यान देने की जरुरत है.
अगले माह 25/26 दिसंबर को बीकानेर के “” ड़ागा पेलेस होल “”, गंगाशहर रोड बीकानेर
में महासभा की प्रतिनिधि सभा होने वाली है.
कृपया आप उसमें भाग लें और वहाँ विचार विमर्श करें.
श्री रामजी दीक्षित साहब, आपकी गोत्र की कुलदेवी हम नहीं बता पाएंगे, क्यों कि अलग अलग जगहों पर देश काल के अनुसार पारिवारिक कुलदेवी की
स्थापना की जाती है. और वैसे भी आप श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज से नहीं होने से ज्यादा जानकारी आपको आपके ही समाज से प्राप्त हो सकेगी.
आपने हमारी वैब साईट की मुलाक़ात ली व प्रश्न पूछा इसके लिये धन्यवाद!
m dinesh soni jaisalmer se hu brahmin swarnkar hu hmari gotra parmar h hmari kuldevi kon h unka main mandir kahan h
hamer yanh kuch log sanchiyai mata ko to kuch log viratra ko to kuch log hrshti mata ko to kuch log arbudha mata ko batate he
isliye aap se nivedan h ki hamar kuldevi ka name or saksy ho to bataye or puri jankari or histry batane ka kast kare
Sir, mera name suresh soni aur ajmer main rahate. Hamari gotra bhawan hai. Yadi apko hamari kul devi ke bare main jankari hai pse reply.
Suresh soni
8275783362
Sir mera naam rahul kumar Soni hai or gotra mahecha hai or hum proper barmer Rajasthan main rahtey hai hamri kuldevi Kon hai or is PDF file main maa amba hai, plz bato really Kon kulevi hai
Or sir hum dhaati bhraman sawrnkaar hai Jo Pakistan sey aaye huye hai or gtra mahecha hai koi ambey maa bata raha hai kuldevi koi sachiya maa plz tell me
राहुलकुमारजी , महेचा गोत्र की कुल देवी जोधपुर के पास ओसिया में सच्चियाय माता है, जिसे अधिकतर इस क्षेत्र के लोग मानते हैं.
वैसे इतिहासकार श्री बद्री प्रसाद साकरिया के संकलन के अनुसार अम्बेमाता गुजरात भी हैं. आपकी श्रध्धा पर निर्भर है.
मैंने परमार गोत्र के मारवाड़ क्षेत्र के बंधुओं से जानकारी ली जिसके अनुसार माउन्ट आबू पर अधर देवी,
भीनमाल के पास सुंधा पर्वत पर चामुंडा माता, एवं गुजरात में चोटिला पर्वत पर चामुंडा माता है.
इसके अलावा इतिहासकार श्री बद्रिप्रसादजी साकरीया के अनुसार कोलकाता की महाकाली माता भी है.
श्री शेखर सोनी साहब, आप नागवंशी सोनी हैं, किन्तु असल जाति कौन सी है, मेंढ क्षत्रिय सोनी, श्री ब्राह्मण सोनी, माहौर सोनी, रस्तोगी सोनी या कौन से सोनी हैं ?
आप अपने समाज के बुझुर्गों से जानकारी प्राप्त करें, आपको वहीँ से जवाब मिल जाएगा. आपके चाचा, मामा, फूफा, पितराई, दूर के रिश्तेदार से भी जानकारी ले सकते हैं.
मान्यवर श्री रवि सोनी साहेब, आपकी कठडिया गोत्र के ऋषि कश्यप हैं. आपकी कुलदेवी श्री आशापुरा माता हैं, जिनका स्थान 1) नाडौल गाँव जि. पाली तथा
2) सिवाणा जि. बाड़मेर है. ( यह जानकारी स्व.श्री बद्रीप्रसादजी साकरिया द्वारा संकलित की गयी हैं.
भाई श्री हर्षद बाड़मेरा, आपकी गोत्र बाड़मेरा है और आपकी कुलदेवी श्री चामुण्डा माता है,
जो बाड़मेर से करीब 30 किलोमीटर पर जुना केराड़ू की पहाड़ी पर अवस्थित है.
me SanJay soni gotra mathariya ham harshani ke hai ab ham barmer me rehte hai hamari gotra mathariya hai hamari kuldevi ka nane malum nahi hai aap se nivedan hai ki aap hamari kuldevi ka name or pata batane ka kast kare
संजयजी, आपकी कुल गोत्र मथरिया/मथुरिया है. इसके लिए मैंने अहमदाबाद में निवास कर रहे इस
गोत्र के सज्जनों से पूछा- तो उन्होंने बताया कि उनकी कुलदेवी जैसलमेर से भारत – पाकिस्तान की
बोर्डर पर श्री तन्नोटराय माता हैं.
धन्यवाद !
हितेषजी, आपकी झारोलिया गोत्र की कुलदेवी सिरोही जिले के जुना सानवाडा गाँव में श्री झलेरी माता के नाम से विराजमान है.
वैब साईट की मुलाक़ात के लिए धन्यवाद !!
तुषार मंडोरा सर, आपकी कुलदेवी गाजन माता है, जिनका मंदिर पाली के पास केरला गाँव की पहाड़ी पर है. आपको यह बता दूँ कि मंडोरा गोत्र का प्रति वर्ष कुलदेवी गाजन माता का मेला लगता है . इस वर्ष भी यह होने वाला है. आप मंडोरा गोत्र परिवार के अध्यक्ष श्री गिरधारीलालजी मंडोरा, ईडर निवासी से 098251 52699 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. धन्यवाद !
अजय शर्मा सर, आपकी कुलदेवी सच्चियाय माता है, और वह जोधपुर से आगे ओसियांजी तीर्थ में विराजित हैं.
आपके कुलदेव का मुझे पता नहीं है. आप स्वर्णकार समाज के भाट राजा श्री राव हरीशचन्द्रजी समदडी
जिला बाड़मेर से इस नंबर पर संपर्क कर पूछ लें.
09784709124
श्री सतीशजी बूचा सर ,
आपकी बूचा गोत्र की कुलदेवी माँ श्री स्वान्ग्याय माता है. जिनका स्थानक राजस्थान के जैसलमेर के पास जगरूप सागर तालाब के किनारे है.
आपको 28 मार्च को पूछे गये इसी प्रश्न का जवाब 29 मार्च को भी दे दिया था.
Namskar this is nilesh parmar from ahmedabad ,here just i want to know abt my kuldevi because i found diffrent details abt kuldevi in our bhatt guru list some were mentioned the gotra of bhardwaj rishi and kuldevta mata kali .one of bhatt who visited our home at ahmedabad and he gave me a list which mentioed diffrent gotra vasistha and kuldevi is harsiddhi mata at ujjain .so i get confused i dont know abt my kuldevi or our history. So here i kindly request to please inform me abt my kuldevta
Hi this is nilesh parmar from ahmedabad i had already asked abt my kuldevi. My surname is parmar here i just want to know abt parmar gotra and kuldevi in our brahman soni samaj each and every cast they know perfect abt their kuldevi y the confusion only in parmar cast wt is the perfect way to know our kuldevi and history admin sir i dont understand please let me know the only one name which is our kuldevi and gotra .
निलेशभाई परमार साहेब,
मैं आपको श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के भाट राजा श्री राव हरीशचन्द्रजी -समदडी निवासी का नंबर देता हूँ सो आप
उनसे पूछ लें. क्योंकि कोई सुंधा माताजी बताते हैं और कोई हरसिद्ध माता उज्जैन, या सौराष्ट्र में विराजमान है.
09784709124
विजय हेडाऊ सर, आपकी हेडाऊ गोत्र की कुलदेवी श्री जोखर आशापुरा माता है, जो पाली जिले के नाडोल के पास दादाई गाँव की
पहाड़ी पर विराज मान हैं. मैं आपको हेडाऊ गोत्र परिवार के अध्यक्ष श्री गणेशमल मोतीलालजी सोनी (हेडाऊ) का संपर्क नंबर दे
रहा हूँ, जहां आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
09821175337
भाई श्री भरत बोथरा साहब,
हमारे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज में बोथरा गोत्र कहीं नहीं है, और आप शायद
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार नहीं है, अतः हम आपके कुलदेव का नाम बताने में असमर्थ हैं.
Sir Bucha gotra ki kuldevi sundha mata batai ja rahi h me satish soni gotra Bucha gaon mundara jila PALI rajasthan h,hamare konsi kuldevi h krupya batae
श्री सतीशजी, कई बूचा बंधू सुंधा माता को मानते हैं. मुझे जहां तक मालुम है बूचा गोत्र की कुल देवी जैसलमेर के निकट
जगरूप सागर तालाब के किनारे स्वांगयाय माता है.
Sir admin ji aap muje number patta karke dene vale the main aap ke replay ki pratiksha kar raha hu krupaya muje bhaat sri ka sahi number batane ka kust kare nilesh
भाई श्री नीलेश परमार सर, आपकी गोत्र परमार की कुलदेवी की जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार कुलदेवी अधर देवी, माउन्ट आबू है। उज्जैन में व सौराष्ट्र में हर्षित माता भी कई लोग मानते हैं।अधिकतर बंधू माउन्ट आबू को मानते हैं।
जवाब में देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ।
we are coming from brahmin maru soni from ankleshwar, gujarat. hamari kadi- mevcha hai, hamari kuldevi kon hai, aur hamara histry kya hai vo bataneki kripa kare ham aap ke bahut aabhari range.
भाई हिमांशु, MANDORA गोत्र की उत्पत्ति कब हुई यह जानकारी तो मेरे पास नहीं है.
किन्तु हो सकता है कि इस गोत्र की उत्पत्ति मंडोर से हुई है और प. पू. धर्मसीजी के
समय इसकी स्थापना हुई हो.आप मंडोरा गोत्र से हैं,और आपकी कुलदेवी गाजन माता है,
जो पाली जोधपुर लाइन पर पाली से करीब 20 किलोमीटर पर केरला स्टशन के पास पहाड़ी पर है.
श्री शैलेषभाई, आपकी गोत्र महेचा, मेवचा या महीचा व सही उच्चारण महेचा है. कुलदेवी श्री सचियाय माता – ओसियां है, जो जोधपुर से 60 किलोमीटर पर, फलोदी रोड पर है.
शैलेश भाई ! जवाब में देरी हुई . क्षमा करें.
Dear admin g aap hi muje meri kuldevi ke 3 naam bata rahe ho to aap hi bataiye confusion vali baat hai ke nahi koi bhi kuldevi parmar gotra ki to ek hi hogi na aap samaj ke varisth log hi confusion may ho to baki aam ko sahi jankari kaise prapt hogi to mera yeh namarh nivedan hai ki proper jankari prapt kijiye aur samaj ke logoki help kare dhanyvad admin ji
निलेशभाई, आपकी बात बिलकुल सही है कि इन तीन कुलदेवीओं में किन देवी को कुल देवी मानें? हमने देश के अलग अलग भाग के परमार गोत्र के बंधुओं से पूछा तो उनहोंने इस तरह के जवाब दिए हैं. वास्तविकता यह है कि जो लोग जहां बस गए वहां अन्य परमार वंश के लोगों की कुल देवी को वे लोग मानने लगे. आपने यह नहीं बताया कि आपके पुरखे किनको कुल देवी के तौर पर मानते हैं ? हमने जो तीन कुलदेवीओं नाम बताये हैं उनमें से आप किसी को भी कुल देवी के रूप में मान सकते हैं. वैसे दक्षिणी राजस्थान के लोग अधर देवी को अधिकतर मानते हैं. फिर भी आप अपने गोत्र के जो कुल भाट (વહી વંચા ભાટ) हैं, उनसे संपर्क करें. आपके परिवार के अन्य बुझुर्गों से पूछ ताछ करें .
My surname is bhatt. I am from rajkot, Gujarat. My gotra is sankriti. I am shri gaud malviya brahmin. I want to know my kuldevi and also want to know location of kuldevi temple. I want all the details like pravara, ganesh, bhairav etc.
श्री दीप भट्ट, यह वैब साईट सिर्फ श्री ब्राह्मण स्वर्णकार (सोनी) समाज की है. अतः आपकी गोत्र की
कुलदेवी या उनके लोकेशन के बारे में बताने में हम असक्षम हैं.
वैब साईट की मुलाक़ात के लिए धन्यवाद !
चिन्तल भाई, आप श्रीमाली सोनी हैं. और यह वैब साईट श्री ब्राह्मण सोनी समाज का है. कृपया आप अपनी समाज के वहीवन्चा भाट से संपर्क करें, या किसी बुझुर्ग से सलाह लें.आपकी समस्या का समाधान जरुर निकलेगा.
जयकुमारजी, आपका गोत्र तो हेडाऊ है ही. आप स्पष्ट रूप से बताएं कि आप क्या पूछना चाहते हैं ?
वैसे हमारे क्षेत्र में हेडाऊ गोत्र की कुलदेवी श्री जोखर आशापुरी माता है, जो पाली जिले के नाडौल नगरी के पास दादाई में स्थित है.
Sir…mera..naam Anjali Hai..from Etawah (Uttar Pradesh) …mujhe..apni old history ke..bare mein..janna..hai??
Mujhe sirf itna pta hai..ki main Kshtriya Swarnkaar Hoom aur mere yha Gold Ka Work hota hai. Dadi ne btaya ki hamara gotra Bharadwaj hai…Aur alla (clan) hmari Asaya hai…kya aap…kuch bta skte hain?
अंजलिजी, आपने बताया कि आप क्षत्रिय स्वर्णकार हैं. यह वैब साईट श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की है.
आपको अधिक जानकारी के लिये मैं आपको क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अग्रणी समाज सेवक मुंबई निवासी
डॉ प्रकाश सोनी, सम्पादक – “स्वर्णकार सेतु” का संपर्क नंबर प्रेषित करता हूँ. आशा है आपको यथा योग्य
जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
डॉ. प्रकाश सोनी “रत्न” – 09987691725 / 07498653427 / 07977014571
with reference to kuldevi in one journal for katta gottra, devi is mentioned as ustvahini in lodharava village near jaisalmer and in the website is is informed that the kul devi is kallika
kindly clarify the correctness of the kuldevi appreciating for feedback at the earliest
regards
s.sunil soni
company secretary/TNRDC
Chennai
Mr. Sunil Soni,
Let us know the name of the journal,or if possible please mail us scanned copy of that page on contact@brahminswarnkar.com, we will upload it because it will be more helpful to take decision by our society on this issue…
awaiting,
Regards,
i m dr.vishal kantilal joshi .my gotra is bhardwaj and we are audichya brahmin. we did not know our kuldevi sthanak. now a days we are living in rajkot,gujarat and our surapura is at sisag near kalawad .so kindly give our kuldevi sthanak
Dr. Vishal,
Thanks for visiting our website, this website has information only about ” Brahmin swarnkars” , we request you to find your requirements with other available sources of your society.
Dear Vishalbhai,
I am also from Rajkot. I think i have detail which u want. Pls contact on 9714930101
My name is gulab k soni my goutar kokasaisheerimali vi,mawal di,shirohi tah,aburoad ( r j )
janganna foam
I want to know the exact postal address of kuldevi of gotra katta
Deepakji please contact me
From.bhavesh katta 09925456645
my name is yogesh sharma and my gautr is balothiya pauchori. i want to know my kuldevi. its name and place. as soon as
योगेशजी! आप किस जाति के स्वर्णकार हैं और मूल कहाँ के निवासी हैं ,यह बताएं तो शायद
कुछ मालूम पडेगा ! वैसे आपने अपनी गोत्र “बलोथिया पचोरी” बताई है, यह हमारे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार
समाज में कहीं भी नहीं है.
मेरा नाम कालूलाल औदीच्य हे
और मुझे मेरा गोत्र नहीं पता है कोई कहता है
कश्यप हे कोई कहता है भारद्धाज हे
मेरे बुजुर्ग कहते हम सिद्धपुर पाटन (गुजरात) से आए हुए हे
और अभी 4-5 पीढ़ी से उदयपुर मेवाड़ (राजस्थान) में रहते है
और गोत्र को लेके वो भी कन्फयूज हे कृपया मेरा मार्गदर्शन करे
कालूलालजी, औदिच्य गोत्र हमारे समाज में नहीं है. किन्तु औदिच्य ब्राह्मण नामक एक ब्राह्मण जाति है. अतः इस पर मैं आपको कुछ बता नहीं सकता.
My gautra is Bhanot. Please tell me my Kuldevi or Kuldevta.
नीरज जी ! इस वैब साईट में मात्र श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की गोत्रों की ही जानकारी है.
“” भनोट”” नाम की कोई गोत्र इस समाज में नहीं है.कृपया आप अपने समाज के जानकार
बुजुर्गों या कुल पुरोहित भाट से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वैब साईट की मुलाक़ात के
लिए धन्यवाद .
Dear sir
Our gotta as per my father in law is guatam and we are brahmin maru Soni
Our root village is mevach or mewach in marwad so our KADI is mewacha and I want to know our kuldevi maa name n temple place.
Kindly please help me it is urgent thank you.
चिंतनभाई ! आपकी ऋषि गोत्र पाराशर है, जिसके अनुसार आपकी अल्ल या खांप महेचा है. राव भाट के चौपडों के अनुसार महेचा खांप की कुलदेवी सच्चियाय माता हैं,जिनका स्थान ओसियां -जिला जोधपुर में है.
Thank u but as per above file it says AMBA MAA so please help me
चिंतनभाई, वैसे समाज की सभी कुलदेवी माता, श्री अम्बा माता का ही रूप है. अगर आप उनकी पूजा अर्चना करते हैं, तो वह भी श्रेष्ठ ही है. आपको कोई संशय रखने की जरुरत नहीं है.
akbar continu aarha he,
collr ful kab hoga?
trust ki khbro v add. ke allwa bhi kuch hona chiye
yuao ko moka de,
gajl,kvta , khani hona chahiye
baki sab kusl he
bucha ki kul devi sundha mat btai jai he rjstan me
par kitabe kuch or btati he
kul devi,kulbhru kon he kha he????????????????
b.s. smaj ke metro mny side ka eddres ky he????//
humari gotra badmera he so hume humari sahi kuldevi ka malum nai he, to aapse nivedan he ki hume humari kuldevi ka naam or thikana batane ki kripa kare…..
रमेशजी! आपके परिवार की कुलदेवी के बारे में आपके किसी पारिवारिक बुज़ुर्ग से आपको जानकारी मिल जायेगी. वैसे आपके बाडमेरा गोत्र की कुलदेवी पू.माता चामुंडा देवी है, जो बाड़मेर नगर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर जुना केराडू की पहाड़ी पर बिराजमान हैं.
स्वर्ण जागृति पत्रिका का पञ्च वार्षिक शुल्क 300 /रु. हैं. धन्यवाद !!
My neme is Omprakash soni ( Jasmatia ) please let us Know name of kuldevi
My neme is Omprakash soni ( Gotra Jasmatia ) please let us Know name of our kuldevi
ओमप्रकाशजी जसमतिया साहब,
जसमतिया गोत्र जैसलमेर नगर से बनी है. वैसे जैसलमेर जिले के कुछ परिवार जिले के देवड़ा गाँव में स्थित चामुंडा माता को मानते हैं. आधिकतर जसमतिया बंधू भारत- पाक.सीमा पर स्थित तन्नोटराय के तनोट माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं.
shree bhaai ji mera naam ravi soni gotra kathdiya hai mere gotra ki kuldevi kaha virajmaan hai kripya batayen
My name is Jayant Kumar Upadhyay
We are from Daurahat Manoli Uttrakhand, now settled in Shimla HP
Gotra is krishnattri (क्रिश्नात्री)
Can the name of Kul devi , Kuldevta be known ? What is our original place…
भाईश्री जयंतकुमार उपाध्याय साहेब, आपकी अटक से पता चलता है कि आप मूल ब्राह्मण समाज के हैं.
हमारी बिरादरी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की है जो मूलतः राजस्थान के हैं. अतः बिरादरी अलग होने
से हमारी गोत्र और आपकी गोत्र में अंतर होना स्वाभाविक है. ईस बारे में हम आपको कोई अधिकृत जानकारी
नहीं दे सकेंगे. कृपया आप अपने किसी पारिवारिक बुझुर्ग या परिवार के कुल भाट से जानकारी प्राप्त करें.वैबसाईट
की मुलाक़ात के लिये धन्यवाद !
धन्यवाद जी
mai gopal govla muje meri kudevi ka name btawo plz
भाईश्री गोपाल शर्माजी,
यदि आप श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज से हैं, तो आपकी गोत्र बताएं,
ताकि आपकी कुलदेवी का नाम हम बता सकें .
Sir me Bajrang soni bhun she hu or me hamari kul devi ka name janna chata hu
भाई श्री बजरंगजी सोनी साहेब, आप किस सोनी समाज से है? कृपया अपनी गोत्र बताएं.
यह वैब साईट तो श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की है.
Respected Sir,
Mera naam Mukul G. Soni hai. Hum log Gujarat ke Saurashtra pradesh ke Jhalawad elaakee ke Wadhwan city, jo Surendranagar jilee mein padta hai, wahanke hai, hum log Jhalawadi Shrimali Soni hai, Hamari biradari ke logo mein Gotra ke barae mein alag alag mat hai, koi GORAS Gotra kehte hain, to koi GARGYA Gotra kehte hain, Kripiya,hame hamare Gotra ke Kuldevi ka naam aur sthan bataye. Hum log mul mein Shrimali Brahmin Swarnkar hai, aur hamara itihaas Bhinmal se nikaltaa hai.
Upar diye dono Gotra mein se jo bhi sahi hai, GORAS Athvaa GARGYA, inn dono Gotron ke Kuldevi ka Naam aur unka sthan bataane ke kripa kare, Hum log bahut pidit hain.
Takleef ke liye Kshama mangte hai.
Dhanyavaad.
———Sandesh samapt———
Mukul. G. Soni, 51/B – 1008, BHAD, Samta Nagar,
Kandivali – East, Mumbai – 400101.
Landline Phone no : 022-28868761.
———————————————————-
भाई श्री मुकुल सोनी, भीनमाल से उत्पन्न सभी सोनी ब्राह्मण सोनी हैं, जो उत्पत्ति के बाड़ मारवाड़ चले जाने से मारवाड़ी ब्राह्मण सोनी कहलाये. आपका बहुत बड़ा समूह गुजरात की ओर हिज़रत कर गया, जो गुजरात में आकर श्रीमाली सोनी कहलाये. ये सेंकडों वर्ष पुरानी बात है. अब तब से ब्राह्मण सोनी और श्रीमाली सोनी की गोत्रें अलग अलग स्थल व काल के हिसाब से अस्तित्व में आयीं. किन्तु स्वर्णकार समाज की आराध्य देवी माँ चामुण्डा या अम्बा माताजी एक ही हैं. दुसरे भीनमाल नगर में स्थित प्राचीन महालक्ष्मी माता या पाटन शहर में अवस्थित महालक्ष्मी माता आप सभी श्रीमाली सोनी समाज की अराध्य देवी हैं. इसके अलावा भीनमाल की पहाड़ी पर हजारों वर्ष प्राचीन श्री क्षेम करणीमाता का मंदिर भी हैं, जिसे श्रीमाली सोनी व श्रीब्राह्मण सोनी दोनों आराध्य देवी के रूप में मानते हैं.
रही बात आपके गोत्र की तो वह तो आपके कुलभाट ही बता पायेंगे. आपके कुल भाट से आप संपर्क करें.
“SHREE RAM” ADMIN MOHODY JI -JESA KI AAPKO VIJIT HOGA KI BHARAMAN SWANKAR SMAJ KAI CHETRO ME PICHE H. -SMAJ KO AAGE LEJANE KI BHOHT JARURAT H AGER ASAA JALDI SE JALDI HO SKE TO ME AAPKA AABHARI RAHUNGA
-MERE DHAYAN ME KHUCH SMAJ KI PRBLMS… H JO MUKHY H VASE AAPKO BHI PATA HOGI PAR ME AK BAR AP KO DHYAN ME KRA DU 1)EDUCATION KE LIYE SMAJ KA HOSTEL& SMAJ KE AANUBHAVI TEACHERO DVARA MORDEN EDUCATION SE SAMAJ KO SHABHI CHETRO ME KAFI UNCHAYO PE LEJAYA JASKTA H & ISKE ATIRIKT OR BHI BHINDU AAPKE DHYAN ME HONGE MERI APSE VINTI H KI SMAJ KO JALDI SE JALDI IN SHABHI BINDUO PE SOCHANA & AMAL KARANA CHAHIYE.
“DHANYVAD “
गिरीश भाई सकरिया साहेब, आपने जिन जिन समस्याओं पर ऊँगली निर्देश किया है,
वे बिलकुल सही है, और उस पर समाज को त्वरित ध्यान देने की जरुरत है.
अगले माह 25/26 दिसंबर को बीकानेर के “” ड़ागा पेलेस होल “”, गंगाशहर रोड बीकानेर
में महासभा की प्रतिनिधि सभा होने वाली है.
कृपया आप उसमें भाग लें और वहाँ विचार विमर्श करें.
I am ramji dixit from kanpur,u.p.. Mera gotra shandilya hai. Kyaa aap hme hmaari kuldevi k baare me jaankaari de sakte hain. Dhanyavaad.
श्री रामजी दीक्षित साहब, आपकी गोत्र की कुलदेवी हम नहीं बता पाएंगे, क्यों कि अलग अलग जगहों पर देश काल के अनुसार पारिवारिक कुलदेवी की
स्थापना की जाती है. और वैसे भी आप श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज से नहीं होने से ज्यादा जानकारी आपको आपके ही समाज से प्राप्त हो सकेगी.
आपने हमारी वैब साईट की मुलाक़ात ली व प्रश्न पूछा इसके लिये धन्यवाद!
dinesh soni parmar jaisalmer se hu hamare gotra ki kuldevi ka name batane ka kast kare parmar gotra
m dinesh soni jaisalmer se hu brahmin swarnkar hu hmari gotra parmar h hmari kuldevi kon h unka main mandir kahan h
hamer yanh kuch log sanchiyai mata ko to kuch log viratra ko to kuch log hrshti mata ko to kuch log arbudha mata ko batate he
isliye aap se nivedan h ki hamar kuldevi ka name or saksy ho to bataye or puri jankari or histry batane ka kast kare
dinesh soni
jaisalmer
9414760624
reply fast
admin sir please rply dene ka kast kare
Bhaiji mere nam kishor jadiya hai mai JALNA MAHARASHTRA se hu gotra KALA hai, krupya KULDEVI ka naam bataiye..
Sir, mera name suresh soni aur ajmer main rahate. Hamari gotra bhawan hai. Yadi apko hamari kul devi ke bare main jankari hai pse reply.
Suresh soni
8275783362
सुरेशजी सर, आप की गोत्र भवण है. जो कि मेढ क्षत्रिय समाज की है. हम श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज
के हैं. कृपया आप अपने समाज में ही जानकारी प्राप्त करें.
Hello Sir Jii Akash Naam Kaa Gotra Kya Hoga Meri Baith Date H 28/10/1997 Please Tell Me Sir Jiii I Am Requesting To You
भाई आकाश, गोत्र का पता बर्थ डेट से नहीं चलता. आप अपने माता पिटा से ही पूछें, वो ही इसका सही जवाब दे पायेंगे.
Sir mera naam rahul kumar Soni hai or gotra mahecha hai or hum proper barmer Rajasthan main rahtey hai hamri kuldevi Kon hai or is PDF file main maa amba hai, plz bato really Kon kulevi hai
Or sir hum dhaati bhraman sawrnkaar hai Jo Pakistan sey aaye huye hai or gtra mahecha hai koi ambey maa bata raha hai kuldevi koi sachiya maa plz tell me
राहुलकुमारजी , महेचा गोत्र की कुल देवी जोधपुर के पास ओसिया में सच्चियाय माता है, जिसे अधिकतर इस क्षेत्र के लोग मानते हैं.
वैसे इतिहासकार श्री बद्री प्रसाद साकरिया के संकलन के अनुसार अम्बेमाता गुजरात भी हैं. आपकी श्रध्धा पर निर्भर है.
Parmar ki kul devi kya name h aur kha par h
मैंने परमार गोत्र के मारवाड़ क्षेत्र के बंधुओं से जानकारी ली जिसके अनुसार माउन्ट आबू पर अधर देवी,
भीनमाल के पास सुंधा पर्वत पर चामुंडा माता, एवं गुजरात में चोटिला पर्वत पर चामुंडा माता है.
इसके अलावा इतिहासकार श्री बद्रिप्रसादजी साकरीया के अनुसार कोलकाता की महाकाली माता भी है.
Hello I am shekhar soni I belong to nagvanshi soni with Kashyap gotra originally from Rewa(m.p.) let me know mine
श्री शेखर सोनी साहब, आप नागवंशी सोनी हैं, किन्तु असल जाति कौन सी है, मेंढ क्षत्रिय सोनी, श्री ब्राह्मण सोनी, माहौर सोनी, रस्तोगी सोनी या कौन से सोनी हैं ?
आप अपने समाज के बुझुर्गों से जानकारी प्राप्त करें, आपको वहीँ से जवाब मिल जाएगा. आपके चाचा, मामा, फूफा, पितराई, दूर के रिश्तेदार से भी जानकारी ले सकते हैं.
Jsk admin sahab me brahman swarnkar kathadiya gotra se hu please kathadiya gotra ki kuldevi ki jankakri bataye… Please
Kathadiya gotra kuldevi??? My number 9926188883 indore mp
Shri maan admin sahab meri gotra kathadiya he kripaya hamari kuldevi k sthan aur naam batane ki kripa kare.. ravi soni indore mp 9926188883
मान्यवर श्री रवि सोनी साहेब, आपकी कठडिया गोत्र के ऋषि कश्यप हैं. आपकी कुलदेवी श्री आशापुरा माता हैं, जिनका स्थान 1) नाडौल गाँव जि. पाली तथा
2) सिवाणा जि. बाड़मेर है. ( यह जानकारी स्व.श्री बद्रीप्रसादजी साकरिया द्वारा संकलित की गयी हैं.
Respected Sir,
My name is HARSHAD BADMERA and I am from Bhuj(Kutch).I want to about our Kuldevis original locatin . Our gotra is Badmera and our rushi is gauttam.
भाई श्री हर्षद बाड़मेरा, आपकी गोत्र बाड़मेरा है और आपकी कुलदेवी श्री चामुण्डा माता है,
जो बाड़मेर से करीब 30 किलोमीटर पर जुना केराड़ू की पहाड़ी पर अवस्थित है.
me SanJay soni gotra mathariya ham harshani ke hai ab ham barmer me rehte hai hamari gotra mathariya hai hamari kuldevi ka nane malum nahi hai aap se nivedan hai ki aap hamari kuldevi ka name or pata batane ka kast kare
Admin sir Aapase nivedan he meri gotra mathariya he meri kuldevi ka name or pata batane ka kast kare. Sanjay Soni
09461745345
संजयजी, आपकी कुल गोत्र मथरिया/मथुरिया है. इसके लिए मैंने अहमदाबाद में निवास कर रहे इस
गोत्र के सज्जनों से पूछा- तो उन्होंने बताया कि उनकी कुलदेवी जैसलमेर से भारत – पाकिस्तान की
बोर्डर पर श्री तन्नोटराय माता हैं.
धन्यवाद !
admin sir ji aap ko dhanyvad
Hello sir, meri gotra zadoliya he hamari kuldevi kon he or kaha per birajman he vo batayege. Please
हितेषजी, आपकी झारोलिया गोत्र की कुलदेवी सिरोही जिले के जुना सानवाडा गाँव में श्री झलेरी माता के नाम से विराजमान है.
वैब साईट की मुलाक़ात के लिए धन्यवाद !!
I recently visited our website
It is useful to know our social activities and appreciable who did this work .. And please update this time to time
पंकजजी, आपने इस लोकप्रिय वेबसाईट की मुलाक़ात ली, जिसके लिये मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ.
हम अवश्य इस साईट को अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद !!
sir mera name Tushar soni hai humri gotra mandora hai humri kuldevi kon hai or inka mandir kaha par hai.
तुषार मंडोरा सर, आपकी कुलदेवी गाजन माता है, जिनका मंदिर पाली के पास केरला गाँव की पहाड़ी पर है. आपको यह बता दूँ कि मंडोरा गोत्र का प्रति वर्ष कुलदेवी गाजन माता का मेला लगता है . इस वर्ष भी यह होने वाला है. आप मंडोरा गोत्र परिवार के अध्यक्ष श्री गिरधारीलालजी मंडोरा, ईडर निवासी से 098251 52699 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. धन्यवाद !
bucha gotra ki kuldevi kon h please say
श्री सतीशजी बूचा सर ,
आपकी बूचा गोत्र की कुलदेवी माँ श्री स्वान्ग्याय माता है. जिनका स्थानक राजस्थान के जैसलमेर के पास जगरूप सागर तालाब के किनारे है.
mera gotra haritas (rada) hai kripya kuldevi aur kuldevata bataye
अजय शर्मा सर, आपकी कुलदेवी सच्चियाय माता है, और वह जोधपुर से आगे ओसियांजी तीर्थ में विराजित हैं.
आपके कुलदेव का मुझे पता नहीं है. आप स्वर्णकार समाज के भाट राजा श्री राव हरीशचन्द्रजी समदडी
जिला बाड़मेर से इस नंबर पर संपर्क कर पूछ लें.
09784709124
mera gotra rada(haritas) hai kripya kuldevi, kuldevata aur unka address bataye
kuldevta kon h please batay
Bucha gotra k kuldevta kon h please batay
श्री सतीशजी बूचा सर ,
आपकी बूचा गोत्र की कुलदेवी माँ श्री स्वान्ग्याय माता है. जिनका स्थानक राजस्थान के जैसलमेर के पास जगरूप सागर तालाब के किनारे है.
आपको 28 मार्च को पूछे गये इसी प्रश्न का जवाब 29 मार्च को भी दे दिया था.
Namskar this is nilesh parmar from ahmedabad ,here just i want to know abt my kuldevi because i found diffrent details abt kuldevi in our bhatt guru list some were mentioned the gotra of bhardwaj rishi and kuldevta mata kali .one of bhatt who visited our home at ahmedabad and he gave me a list which mentioed diffrent gotra vasistha and kuldevi is harsiddhi mata at ujjain .so i get confused i dont know abt my kuldevi or our history. So here i kindly request to please inform me abt my kuldevta
Hi this is nilesh parmar from ahmedabad i had already asked abt my kuldevi. My surname is parmar here i just want to know abt parmar gotra and kuldevi in our brahman soni samaj each and every cast they know perfect abt their kuldevi y the confusion only in parmar cast wt is the perfect way to know our kuldevi and history admin sir i dont understand please let me know the only one name which is our kuldevi and gotra .
निलेशभाई परमार साहेब,
मैं आपको श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के भाट राजा श्री राव हरीशचन्द्रजी -समदडी निवासी का नंबर देता हूँ सो आप
उनसे पूछ लें. क्योंकि कोई सुंधा माताजी बताते हैं और कोई हरसिद्ध माता उज्जैन, या सौराष्ट्र में विराजमान है.
09784709124
My name is vijay hedau tell us who s our kuldevi ..
विजय हेडाऊ सर, आपकी हेडाऊ गोत्र की कुलदेवी श्री जोखर आशापुरा माता है, जो पाली जिले के नाडोल के पास दादाई गाँव की
पहाड़ी पर विराज मान हैं. मैं आपको हेडाऊ गोत्र परिवार के अध्यक्ष श्री गणेशमल मोतीलालजी सोनी (हेडाऊ) का संपर्क नंबर दे
रहा हूँ, जहां आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
09821175337
Replay admin ji please i am waiting for ur replay
Bothra ke kul dave ko se ha
भाई श्री भरत बोथरा साहब,
हमारे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज में बोथरा गोत्र कहीं नहीं है, और आप शायद
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार नहीं है, अतः हम आपके कुलदेव का नाम बताने में असमर्थ हैं.
Aadmin sir aapne jo number diya hai muje vo wrong no hai main unse sampark karta hu aur naam puchata hu to vo wrong no batate hai
निलेशभाई, आपको दिया हुआ नंबर रोंग है यह बात सही है. मैंने भी लगा कर देखा तो रोंग निकला है.
मैं तपास कर के आपको वापिस नंबर दूंगा.
Sir Bucha gotra ki kuldevi sundha mata batai ja rahi h me satish soni gotra Bucha gaon mundara jila PALI rajasthan h,hamare konsi kuldevi h krupya batae
श्री सतीशजी, कई बूचा बंधू सुंधा माता को मानते हैं. मुझे जहां तक मालुम है बूचा गोत्र की कुल देवी जैसलमेर के निकट
जगरूप सागर तालाब के किनारे स्वांगयाय माता है.
Sir admin ji aap muje number patta karke dene vale the main aap ke replay ki pratiksha kar raha hu krupaya muje bhaat sri ka sahi number batane ka kust kare nilesh
भाई श्री नीलेश परमार सर, आपकी गोत्र परमार की कुलदेवी की जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार कुलदेवी अधर देवी, माउन्ट आबू है। उज्जैन में व सौराष्ट्र में हर्षित माता भी कई लोग मानते हैं।अधिकतर बंधू माउन्ट आबू को मानते हैं।
जवाब में देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ।
Dear Sir,
we are coming from brahmin maru soni from ankleshwar, gujarat. hamari kadi- mevcha hai, hamari kuldevi kon hai, aur hamara histry kya hai vo bataneki kripa kare ham aap ke bahut aabhari range.
Regards,
Shailesh Mahajan
Dear Sir,
We are coming form brahmin maru soni samaj, our cast people in gujarat satate and my kadi is mevcha so pl. give kuldevi name and location, gotra etc.
I hope you give positive reply.
Regards,
Shailesh Mahajan
mandora gotra ki history kya he. ye gotra kab bani
भाई हिमांशु, MANDORA गोत्र की उत्पत्ति कब हुई यह जानकारी तो मेरे पास नहीं है.
किन्तु हो सकता है कि इस गोत्र की उत्पत्ति मंडोर से हुई है और प. पू. धर्मसीजी के
समय इसकी स्थापना हुई हो.आप मंडोरा गोत्र से हैं,और आपकी कुलदेवी गाजन माता है,
जो पाली जोधपुर लाइन पर पाली से करीब 20 किलोमीटर पर केरला स्टशन के पास पहाड़ी पर है.
Mevcha kadi ki kuldevi kon h please say
श्री शैलेषभाई, आपकी गोत्र महेचा, मेवचा या महीचा व सही उच्चारण महेचा है. कुलदेवी श्री सचियाय माता – ओसियां है, जो जोधपुर से 60 किलोमीटर पर, फलोदी रोड पर है.
शैलेश भाई ! जवाब में देरी हुई . क्षमा करें.
Our gotra is jhangdolia plz tell my kuldevi temple address
Add. jaipur
पूजाजी आपकी गोत्र हमारे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की किसी भी गोत्र से मेल नहीं खाती है. अतः हम इसका जवाब आपको नहीं दे पायेंगे.
Dear admin g aap hi muje meri kuldevi ke 3 naam bata rahe ho to aap hi bataiye confusion vali baat hai ke nahi koi bhi kuldevi parmar gotra ki to ek hi hogi na aap samaj ke varisth log hi confusion may ho to baki aam ko sahi jankari kaise prapt hogi to mera yeh namarh nivedan hai ki proper jankari prapt kijiye aur samaj ke logoki help kare dhanyvad admin ji
निलेशभाई, आपकी बात बिलकुल सही है कि इन तीन कुलदेवीओं में किन देवी को कुल देवी मानें? हमने देश के अलग अलग भाग के परमार गोत्र के बंधुओं से पूछा तो उनहोंने इस तरह के जवाब दिए हैं. वास्तविकता यह है कि जो लोग जहां बस गए वहां अन्य परमार वंश के लोगों की कुल देवी को वे लोग मानने लगे. आपने यह नहीं बताया कि आपके पुरखे किनको कुल देवी के तौर पर मानते हैं ? हमने जो तीन कुलदेवीओं नाम बताये हैं उनमें से आप किसी को भी कुल देवी के रूप में मान सकते हैं. वैसे दक्षिणी राजस्थान के लोग अधर देवी को अधिकतर मानते हैं. फिर भी आप अपने गोत्र के जो कुल भाट (વહી વંચા ભાટ) हैं, उनसे संपर्क करें. आपके परिवार के अन्य बुझुर्गों से पूछ ताछ करें .
My surname is bhatt. I am from rajkot, Gujarat. My gotra is sankriti. I am shri gaud malviya brahmin. I want to know my kuldevi and also want to know location of kuldevi temple. I want all the details like pravara, ganesh, bhairav etc.
श्री दीप भट्ट, यह वैब साईट सिर्फ श्री ब्राह्मण स्वर्णकार (सोनी) समाज की है. अतः आपकी गोत्र की
कुलदेवी या उनके लोकेशन के बारे में बताने में हम असक्षम हैं.
वैब साईट की मुलाक़ात के लिए धन्यवाद !
Hello sir my name is Sandeep soni and my gotra is Jalora so….
Where is My Kuldevi
Hello, my name is chintal soni, i m shrimali soni, can u tell me my Gotra
चिन्तल भाई, आप श्रीमाली सोनी हैं. और यह वैब साईट श्री ब्राह्मण सोनी समाज का है. कृपया आप अपनी समाज के वहीवन्चा भाट से संपर्क करें, या किसी बुझुर्ग से सलाह लें.आपकी समस्या का समाधान जरुर निकलेगा.
Hi, mai jaykumar gajanand hedau hu,hamari kul devi “singh bhavani” hai, mujhe mera gotra bataye please.
जयकुमारजी, आपका गोत्र तो हेडाऊ है ही. आप स्पष्ट रूप से बताएं कि आप क्या पूछना चाहते हैं ?
वैसे हमारे क्षेत्र में हेडाऊ गोत्र की कुलदेवी श्री जोखर आशापुरी माता है, जो पाली जिले के नाडौल नगरी के पास दादाई में स्थित है.
Krapaya admin g batayenge ki gotta kalaकाला दोगाईया ,बडा मडयी,टरोडा konsi jati ki gotr hai. Kya ye soni jati ki gotr hai kya
महोदय,
ये गोत्र श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सोनी जाति के तो बिलकुल नहीं है.
Kya ap bata sakte h k bhraman soni ki kuldevi ka nam or photo
भाई , श्री ब्राह्मण स्वर्णकार/ सोनी समाज की कुलदेवी माता चामुंडा है.
जितेंद्रजी आपकी गोत्र क्या है ?
Goutra shandilya ahal ritwL hamre kuldevi,deva koun h
शांडिल्य गोत्र हमारे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज में नहीं है.
Jasmatiya parivar kikuldevi our bhairugi ka nam kya hai our kis jagh par hai kaha par inka esthan kaha hai
जसमतिया गोत्र की कुलदेवी जैसलमेर से पाकिस्तान की बॉर्डर पर श्री तनोटराय माता है. और भेरूजी का स्थान भी जैसलमेर के पास एक तालाब के किनारे है.
Sir…mera..naam Anjali Hai..from Etawah (Uttar Pradesh) …mujhe..apni old history ke..bare mein..janna..hai??
Mujhe sirf itna pta hai..ki main Kshtriya Swarnkaar Hoom aur mere yha Gold Ka Work hota hai. Dadi ne btaya ki hamara gotra Bharadwaj hai…Aur alla (clan) hmari Asaya hai…kya aap…kuch bta skte hain?
अंजलिजी, आपने बताया कि आप क्षत्रिय स्वर्णकार हैं. यह वैब साईट श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की है.
आपको अधिक जानकारी के लिये मैं आपको क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अग्रणी समाज सेवक मुंबई निवासी
डॉ प्रकाश सोनी, सम्पादक – “स्वर्णकार सेतु” का संपर्क नंबर प्रेषित करता हूँ. आशा है आपको यथा योग्य
जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
डॉ. प्रकाश सोनी “रत्न” – 09987691725 / 07498653427 / 07977014571
sir me Amit Soni….brahmin maru soni …aama sahparva kadi aave che…reply plz