(24 Aug) Wednesday, 24 August | 06:37:20 AM IST पिंडवाड़ा।
धार्मिक नगरी पिंडवाड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नगर के विविध कृष्ण मंदिरों में जहां आकर्षक साज सजावट के साथ धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही, वहीं नगर के विविध चौराहों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।
नगर के सदर बाजार स्थित गदाधर भगवान मंदिर में ब्राह्मण स्वर्णकार नवयुवक महासभा के नेतृव में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस सप्त तीर्थस्थली में स्थित विविध मंदिरों में आकृर्षक सजावट की गई थी।
वही बाल कलाकारों द्वारा नटखट गोपाल की विभिन्न झांकियों के जीवंत प्रदर्शन ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में धनपाल सोनी, सुरेश बी.सोनी, हेमत्न सोनी, सुभाष, निकुन्ज, महेश, कल्पेश सी.सोनी, विनोद, रितेश, पंकज व चम्पालाल सोनी सहित कई समाज बन्धुओं ने सहयोग प्रदान किया।
Source : D. Navjyoti