श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, नागपुर महिला मंडल ने श्रावण मास मे सावन झुले का त्यौहार धूम धाम से मनाया।
इस कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया था । जिसमें अंताक्षरी, चम्मच दौड़, एक मिनिट गेम आदि प्रतियोगिताओं का महिलाओं एवं बच्चो ने खूब आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में रेखा मंडोरा, सरला लायचा, मोनिका कट्टा मंजू जसमतिया ने प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त की। भारती लायचा, राखी धांधल और स्नेहलता जडिया ने अंताक्षरी में सुरीले गायन द्वारा सबका मन मोह लिया। दुर्गा लायचा, सोनाली जडिया ने चम्मच दौड और गिलास दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेखा जडिया ने कार्यक्रम का संचालन बहुत ही मोहक और शानदार तरीके से किया।
अंत में सुमन बाडमेरा ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया। अंत में सावन की रिमझिम व स्वादिष्ट अल्पहार का आनंद लिया।
–प्रेषक श्रीमती सुमन वेदप्रकाश सोनी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज (महिला मंडल) नागपुर (महाराष्ट्र)