- Shri Narendra modi
- Shri Bhavarlalji
__________________________________________________________________________
श्रीमान् नरेन्द्र मोदी
मुखयमंत्री
गुजरात राज्य,
विषय :- गुजरात राज्य में अन्य पिछड़ी जातियों मे स्वर्णकार समाज को सम्मिलित करने बाबत्।
मान्यवर,
स्वर्णकार समाज को राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र इत्यादि कई राज्यों में अन्य पिछडी जातियों की सूची में सम्मिलित है, परन्तु गुजरात राज्य में स्वर्ण समाज को इस वर्ग में सम्मिलित नहीं किया गया है।
जबकि गुजरात राज्य में स्वर्ण समाज के अधिकांश व्यक्ति स्वर्णकारी कार्य कर अपनी आजीविका चलाते हैं, स्वर्णकला में दक्ष तथा कारीगर अवश्य है, परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति राजस्थान के समान ही है।
जब भी गुजरात राज्य के एवं अन्य राज्य के स्वर्णकार बन्धु सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो उनको ऐसा लाभ नहीं मिलता, फलस्वरूप लाभ से वंचित रहना पड ता है। इन परिस्थितियो में गुजरात राज्य में स्वर्णकार समाज को अन्य पिछडी जाति वर्ग में सम्मिलित किया जाना उचित व न्याय संगत है।
स्वर्णकार जाति निम्न नाम से सम्बोधित की जाती है :-
स्वर्णकार, सुनार, सोनी, जडिया।
अतः सानुरोध निवेदन है कि गुजरात राज्य में अन्य राज्यो की भांति स्वर्णकारो को उपरोक्त सरनामो से अन्य पिछडी जाति वर्ग में सम्मिलित करने का आदेश पारित करावें।
-: भवदीय :-
गोविन्द प्रका्श सोनी भंवरलाल स्वर्णकार
महामंत्री अध्यक्ष
अखिल भारतीय श्री अखिल भारतीय श्री
ब्राह्यण स्वर्णकार महासभा ब्राह्यण स्वर्णकार महासभा
(नोट) :- उपरोक्त ज्ञापन मुखयमंत्री मोदी जी को भेजकर महासभा द्वारा मिलने का निवेदन किया गया हैं।