12-11-2010 दहेगाम, जि. गांधीनगर में स्नेहमिलन व परिचय पुस्तिका विमोचन.
दहेगाम क्षेत्र, जि. गांधीनगर गुजरात्त में निवास कर रहे प्रवासी समाज बंधुओं का एक स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दि. 12/11/2010 निलकंठ महादेव, दहेगाम में आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम के अतिथि विशेष महंत प.पू. महामंड्लेश्वर पुरण शरणदासजी (धनसुरा) सुंदरलालजी सोनी स्वर्णजागृति, रणजीतजी सोनी अहमदाबाद, करसनलालजी सोनी अहमदाबाद, चत्रभुजजी सोनी -हिम्मतनगर, जयेशकुमारजी सोनी सोनासण, संजयकुमारजी कट्टा (चिफ ओफिसर नडियाद नगर पालिका), सोनी पुख्रराजजी अहमदाबाद एवं बंशीलालजी परिहार खेडब्रह्मा होंगे।
इस समारोह में दहेगाम क्षेत्र की समाज की परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया जायेगा ।
Updates………..
1. Photographs
1. दिव्य प्रागट्य…
२ परिचय पुस्तिका विमोचन
Tags: gandhinagar, गांधीनगर
Thu, Nov 11, 2010
Events, News