श्री श्रीगोपालजी महेचा -बीकानेर.
Shri. Shrigopalji Mahecha
श्री गोपालजी खींवराजजी महेचा स्वयं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट है और वहां की सुख्यात फर्म “एस. जी सोनी एन्ड कंपनी” के संचालक है ।
श्रीगोपालजी अपने व्यस्ततम शिड्युल से समय निकाल कर समाज सेवा में ओतप्रोत हो जाते हैं|
आप जूना बीकानेर शहर के बाहर निवास कर रहे समाज बंधुओं द्वारा गठित ” ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति” के संस्थापक अध्यक्ष हैं और वर्तमान में समिति के विशिष्ठ कार्यकरिणी सदस्य हैं । आप अन्य सामाजिक संगठनों से भी जुडे हुए हैं।
ट्र्स्ट के सद्कार्यों से प्रेरित होकर ट्रस्ट कार्यकारिणी सदस्य श्री गौरीशंकरजी भजुड द्वारा 20/09/2010 को ट्रस्ट के आजीवन सदस्य बने।
संपर्क – 094141-37230
___________________________________________________
आपके द्वारा दिया गया सहयोग किसी के अंधकार भरे जीवन में दीप जलायेगा.
___________________________________________________