श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की बेडचा गोत्र परिवार मेला समिति की एक बैठक दिनांक 18 जनवरी 2013 शुक्रवार को कुलदेवी श्री क्षेम करणी माताजी मंदिर के प्रांगण ( गाँव भाटूंद जिला पाली ) में आयोजित की गई है. बैठक में निम्न लिखित विषयों पर चर्चा की जायेगी.—-
बैठक का समय == प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
(1) आगामी चैत्री नवरात्रि मेले की व्यवस्था हेतु विचार विमर्श
(2) गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना
(3) धर्मशाला में नव निर्मित कमरे के विषय में निर्णय
@@@@ अधिक जानकारी के लिये मेला समिति के कोषाध्यक्ष श्री सुरेशकुमार वालचंदजी बेडचा (सुमेरपुर) मोब.नं.-094602 34235 पर संपर्क करें.