source : महासभा की वेबसाइट http://brahmanswarnkaredu.com/images/pdf/khemchandg.pdf
महासभा की शिक्षा गवर्निग काउसिंल की बैठक भीलवाड़ा में सम्पन्न…….
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की शिक्षा गवर्निग काउसिंल की बैठक महासभा अध्यक्ष भंवरलाल जी स्वर्णकार की अध्यक्षता में दिनांक २४.०५.२०१२ को भीलवाड़ा में एडवोकेट राजेन्द्रप्रसाद जी के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। महामंत्री गोविन्द प्रकाश ने काउसिंल की पिछली बैठक दिनांक १०.०७.२०११ का पठन किया, जिसकी पुष्टि की गई। महामंत्री द्वारा पिछली बैठक के निर्णय के क्रियान्वयन में दी गई छात्रवृति की रिर्पोट पेश की।
बैठक में महेश जी राठौड अजमेर जिला अध्यक्ष ने कहा कि १० वीं एवं उससे उपर ७५ फीसदी अंक लाने वालो को सम्मानित किया जावे। सदस्यो का कहना था कि प्रतिनिधी सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो। राजेन्द्र प्रसाद जी ने कहा हमें स्वयं द्वारा व्यक्तित्व विकास वाले व्यक्तियो को जो उच्च पदासीन हुए, उन्हे सम्मानित करना चाहिए। छात्रवृति हेतु सूचना एसएमएस एवं पत्र-पत्रिकाओ के माध्यम से भेजे।
इन्द्रचन्द जी ने कहा कि प्रतिभाओ को हमें सम्भागीय स्तर पर सम्मानित करना चाहिए। प्रचार मंत्री पुरूषोतम जी बूचा ने कहा कि छात्रवृति प्रदान करने हेतु तत्कालीक फंड संग्रहण करना चाहिए। बाद विचार विमर्श निर्णय हुए कि पिछले वर्ष की भांति महासभा स्तर पर ”मेरिट कम निडी” के सिद्वान्त पर छात्रवृति प्रदान की जावेगी, इस हेतु तत्काल फंड संग्रहण करें। अक्षय शिक्षा कोष में सहयोग हेतु पत्र-पत्रिकाओ एवं वेबसाईट पर बराबर प्रचार आता रहे। अन्य कुछ प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिन्हे कार्यकारणी में रखा जावेगा। अंत में बैठक की कार्यवाही राजेन्द्र प्रसाद जी, एडवोकेट को बैठक व्यवस्था हेतु धन्यवाद के साथ समाप्त हुई।
गोविन्द प्रकाश सोनी
महामंत्री
महासभा की नई कार्यकारणी के लिये प्रतिनिधी सम्मेलन की सम्भवित तारीख १३-१४ अक्टूम्बर २०१२ …
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के महामंत्री ने अध्यक्ष महोदय के आदेश से बताया हैं कि महासभा की वर्तमान कार्यकारणी का कार्यकाल २४ अक्टूम्बर २०१२ को समाप्त हो रहा हैं।
इसलिए जोधपुर प्रतिनिधी सम्मेलन में की गई घोषणा के अनुसरण में २४ अक्टूम्बर २०१२ के पूर्व सम्भावित तारीख १३-१४ अक्टूम्बर २०१२ को प्रतिनिधी सम्मेलन आहूत कर उसमें नई कार्यकारणी का निर्वाचन किया जावेगा, जिसके लिए महासभा के मुखय निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्री गोपाललाल जी स्वर्णकार को भी सूचित कर दिया गया हैं।
साथ ही इस प्रतिनिधी सम्मेलन से पूर्व जुलाई के प्रथम सप्ताह में कार्यकारणी की बैठक पदाधिकारीयो से चर्चा कर रखी जावेगी, जिसमें आगामी प्रतिनिधी सम्मेलन की तारीख एवं स्थान निर्णय लिया जावेगा।
इसके साथ ही महामंत्री ने समस्त स्थानीय सभा के अध्यक्ष से आव्हान किया कि अपने यहां से प्रतिनिधीयो की सूची तैयार कर भिजवाये।
गोविन्द प्रकाश सोनी
महामंत्री
M.No.07737689313
महासभा की शिक्षा एवं गवर्निंग काउन्सील की बैठक दिनांक 24 मई 2012 को भीलवाडा में ……
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की शिक्षा एवं गवर्निंग काउन्सील की बैठक दिनांक 24 मई 2012 को भीलवाडा में आयोजित की गई हे | जिसमे उपरोक्त समिति के सदस्य तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया हे |
बैठक में शिक्षा हेतु छात्रवर्ती प्रदान करने तथा पाली बैठक में लिए गए निर्णयों [click here] की क्रियान्विति हेतु तथा अक्षय शिक्षा कोष संग्रह के सम्बन्ध मे चर्चा की जायेगी |
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे |
_______________________
बैठक स्थान :- श्री राजेंद्र प्रसाद जी सोनी (एडवोकेट) ,राजमहल , 54-55 , नई वकिल कॉलोनी, पुलिस लाइन मेंन गेट के पास ,
भीलवाडा (राज) _____________________
-गोविन्दप्रकाश सोनी
महामंत्री
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा.
स्वर्ण उत्पाद से एक्साइज ड्यूटी हटाने की तथा टी सी एस की सीमा २ लाख से बढ़ाकर ५ लाख करने की घोषणा करने पर केन्द्रिय सरकार को धन्यवाद………
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के महामंत्री गोविन्द प्रकाश सोनी ने बताया की संसद में आज केन्द्रिय वित्त मंत्री स्वर्ण उत्पाद से एक्साइज ड्यूटी हटाने की तथा टी सी एस की सीमा २ लाख से बढ़ाकर ५ लाख करने की घोषणा करने पर केन्द्रिय सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस हेतु चले आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी स्वर्णकार बन्दुओं का आभार प्रकट किया की सभी के सहयोग के कारण ही एकजुट होकर किये गये प्रदर्शन के बदोलत ही यह मांगे मंजुर हुई है जिसके लिये सभी स्वर्ण व्यवसायी धन्यवाद के पात्र है।
गोविन्द प्रकाश सोनी